Eksandesh Desk
पलामू: वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेशानुसार 17 अगस्त को संध्या में पड़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोयलरी मोड़, एनएचपर वाहन चेकिंग की जा रही थी। इसी क्रम में एक काले रंग की हिरो स्पलेण्डर प्लस मोटरसाईकिल (सामने का नंबर प्लेट बिना अंकित तथा पीछे का नंबर प्लेट JH03M-0724 अंकित) को जांच हेतु रोका गया।
जांच के क्रम में पाया गया कि उक्त मोटरसाईकिल चोरी की है तथा उस पर लगे पिछले नंबर प्लेट पर अंकित रजिस्ट्रेशन नंबर फर्जी है। पूछताछ में मोटरसाईकिल पर सवार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने उक्त वाहन को पड़वा बाजार से चोरी कर उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उपयोग कर रहे थे। दोनों अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार करते हुए मोटरसाईकिल को जप्त किया गया।