Eksandeshlive Desk
हजारीबाग: हजारीबाग जिले के कोर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिपुगढा स्थित ग्लोबल मेडवेस के स्टोर से कॉपर पाइप चोरी की सूचना आवेदक संतोष कुमार पिता रामेश्वर प्रजापति, सा0 मटवारी कुम्हारटोली थाना कोर्रा द्वारा प्राप्त हुई। सूचना में बताया गया कि चोरी की घटना के दौरान एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा गया है। प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दिवा गश्ती पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया। पुलिस दल द्वारा घटनास्थल से पांच कॉपर पाइप (लंबाई 10 फीट, मोटाई 02 इंच) विधिवत जप्त किए गए तथा अभियुक्त रिजवान अंसारी पिता मो० अनवर अंसारी, सा0 माली टोला, खिरगांव, थाना बड़ा बाजार ओ0पी0 (सदर) हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया।
जांच में यह तथ्य सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में ग्लोबल मेडवेस कंपनी में चालक (Driver) के रूप में कार्य करता था तथा पहले भी कंपनी के अन्य सामान चोरी कर चुका है। चोरी की गई सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 25 हजार आंकी गई है।