चोरी करने के लिए कार से आए चोर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Crime Ek Sandesh Live

MUSTFA

मेसरा: रांची जिले के बीआईटी मेसरा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मेसरा गांव से घर के सामने खड़ी एक स्कॉर्पियो का बैटरी, एसीएम, स्टेपनी व बियालिस हजार रुपए चोरी गई। घटना बुधवार मध्य रात्रि की बताई जा रही है। चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। कार गाड़ी से आए चोरों ने गाड़ी का लॉक तोड़ा और चोरी कर ले गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। गाड़ी मालिक जब्बार अंसारी (मेसरा वाले) ने स्कॉर्पियो को घर के सामने खड़ी कर रात को घर में सोने चले गए। सुबह उठकर घर के बाहर देखा तो उनकी गाड़ी का दरवाजा खुला था। आसपास में उक्त चोरी गए सामानों की खोजबीन करने के बाद जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या जेएच 01 एफएक्स 1998 का देर रात्रि 2:24 बजे लॉक तोड़कर सामान व नगदी रूपए चोरी होने की लिखित सूचना बीआईटी मेसरा थाना की पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी खंगाले गए, तो उसमें दिखाई दिया कि चोर कार गाड़ी से आए थे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस घटना ने एक बार फिर से क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं को उजागर किया है। आपको बता दें कि बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों में इसी तरह बाईक चोरी,पानी मोटर चोरी इत्यादि की कई घटनाएं सामने आई हैं। जिससे इलाके में रहने वाले लोगों में भय का माहौल बन गया है। लोगों का कहना है कि पुलिस रात के वक्त ठीक से गस्त नहीं करती है। इसी का फायदा उठाकर चोर आसानी से बचकर निकल जाते हैं।