पुटकी: मूनीडीह थाना क्षेत्र के जटूडीह कॉलोनी के साथ आस पास के कई बंद धरो मे बीती रात अज्ञात चोरो ने निशाना बनाया और नगदी सहित लाखो की संपत्ति पर हाथ साफ किया. वही जटूडीह कोलनी मे रह रहे निसार अहमद ने बताया की शुक्रवार को अपनी पत्नी को लेकर अपने रिश्तेदार के घर गया था शनिवार को सुबह जब लौटा तो देखा की घर ताला टुटा हुआ है चोरो ने घर मे रखे अलमीरा को तोड़ 85 हजार नगद सहित एक लाख की जेवरात की चोरी कर लिया जिसकी शिकायत उन्होने पुलिस से किया पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंच जांच पड़ताल में जूट गई. चोरो द्वारा आसपास के भी बंद घरों को निशाना बनाया इस घटना से आसपास कोलनी के लोग दहशत मे है. वही ओपी प्रभारी मानिता कुमारी ने कहा की पूरी घटना की जांच पड़ताल की जा रही जल्द चोरी की घटना का उद्भेदन करेंगे.
