Kamesh Thakur
रांची: डोरंडा थाना की पुलिस ने चर्चित चावल व्यवसायी नरेन्द्र सिंह की हत्या मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। इस घटना में शामिल डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित दर्जी मोहल्ला का रहने वाला राशिद अंसारी छह साल बाद गिरफ्तार हुआ है।
रांची डीआईजी सह एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा ने गुरूवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में बताया कि बीते पांच अक्टूर 2018 में रोस्पा टावर के पास चर्चित चावल व्यवसायी नरेन्द्र सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड़ में राशिद को कोेर्ट ने दोषी पाते हुए आजीवन कारावास और दस हजार रूपये का जुर्माने की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद राशिद गिरफ्तारी की डर से भागे फिरे रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।