चरही में लगातार हो रहे बारिश से कई लोग हुए बेघर

360° Crime Ek Sandesh Live

जन प्रतिनिधि व बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण

Eksandeshlive Desk

चुरचू/ चरही (हज़ारीबाग़):प्रखंड के चरही पंचायत के भुइयां टोला चरही में लगातार हो रही बारिश के कारण आधा दर्जन से अधिक लोगों का मकान बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया । घर गिरने से लोगो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है । इस बारिश में लोगो के समक्ष रहने को लेकर काफ़ी फजीहत उठानी पड़ रहा हैं ।
घर गिरने की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी ललीत राम, पूर्व उप प्रमुख चोलेश्वर महतो, बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो , वीणा मिश्रा, रविदास समाज प्रखंड अध्यक्ष दिनेश्वर रविदास ने मौके वारदात पर पहुंचकर जायज़ा लिया ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ललीत राम ने कहा की सभी भुक्तभोगियों को यथासंभव सहयोग करने की बात कही गई तो वही आवास देने की भी बात कही गई ।

किसका किसका घर हुआ नुकसान

इस बारिश में मुख्य रूप से बसंती देवी पति कुलेश्वर भुइयां, बसंती देवी पति जगदीश भुइयां, करमी देवी पति बालेश्वर भुइयां , गुरुदयाल भुइयां, नांदो भुइयां व कमली देवी का घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।

Spread the love