चरकू हत्या मामला: भतीजे ने की थी चाचा की हत्या

Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: तुपुदाना ओपी पुलिस ने बण्डा गॉव निवासी भैयाराम मिंज उर्फ चरकु की हत्या के आरोपी महेश मिंज को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने हत्या के समय पहना हुआ एक काला रंग का फुलपैंट, एक आसमानी गुलाबी, काला,सफेद चमकदार रंग का गमछा, एक ब्लू नीला रंग का हाफ टी शर्ट बरामद किया हैं।
सीटी एसपी ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन कर बताया कि तुपुदाना ओपी के कर्रा रोड़ स्थित बण्डा के मुख्य संड़क किनारे भैया राम मिंज को एक दिसम्बर की रात साढ़े दस बजे पत्थर से कुचकर हत्या कर दिया गया था। इस संबंध में मृतक की पुत्री ने पूनम मिंज ने सुलेमान तिर्की,और अमित तिर्की के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
इस हत्याकांड़ मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में एक टीम को गठन किया गया था। गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर इस घटना में शामिल महेश मिंज को गिरफ्तार किया हैं।
एसपी के बताया कि अभियुक्त ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि आपसी विवाद के कारण अपने रिस्तेदार चाचा भैयाराम मिंज को पत्थर से कुचकर हत्या कर दिया था। इनकी निशानदेही पर अभियुक्त के घर से घटना के समय पहने हुए कपडा खून लगा हुआ बरामद किया हैं। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा।

Spread the love