चरकू हत्याकांड का आरोपी महेश मिंज गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk
रांची : रांची के तुपुदाना ओपी पुलिस ने भैयाराम मिंज उर्फ चरकू हत्याकांड मामले में एक आरोपित महेश मिंज को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक काला रंग का फुल पैंट,एक आसमानी, गुलाबी, काला, सफेद चेकदार रंग का गमछा और एक ब्लू-नीला रंग का हाफ टी शर्ट बरामद किया गया है।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एक दिसम्बर की रात में तुपुदाना कर्रा रोड स्थित बण्डा गांव के मुख्य सड़क किनारे भैयाराम मिंज उर्फ चरकू को पत्थर से कुचकर हत्या कर दिया गया था। इस संबंध में मृतक के पुत्री पूनम मिंज ने सुलेमान तिर्की, और अमित तिर्की के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
एसपी ने बताया कि मामले का खुलासा और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हटिया डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने अनुसंधान के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर इस घटना में शामिल महेश मिंज को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर अभियुक्त के घर से घटना के समय पहने हुए कपड़ा (खून लगा हुआ) को बरामद किया गया है।