Eksandeshlive Desk
चतरा : आंगनबाड़ी केंद्र में एक्सपायरी डेट का पोषाहार मिलने पर महिलाओं ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया। मामला पत्थलगडा प्रखंड के बरवाडीह गांव का है। यहां आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 132 पर धात्री महिलाओं को एक्सपायरी डेट का पोषाहार दिया गया है। मामले को लेकर कई महिलाओं ने यहां जमकर बवाल काटा। महिलाओं ने बताया कि यहां गुरुवार को पोषाहार का वितरण किया गया था। सभी महिलाएं पोषाहार का पैकेट लेकर के घर पहुंचे । तभी उनकी नजर पोषाहार के पैकेट के एक्सपायरी डेट पर गया। वे एक्सपायरी डेट का पोषाहार देख भड़क गए और अगले दिन शुक्रवार को महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्र पहुंच कर हंगामा करने लगीं।
अक्टूबर में आया पोषाहार, वितरण दिसंबर में
धात्री महिलाओं को दिया गया पोषाहार का पैकेट एक्सपायर अक्टूबर महीने में ही हो गया है, जबकि इसका वितरण दिसंबर महीने में किया जा रहा है। महिलाओं ने इसकी सूचना मुखिया महेश दांगी को दी। प्रखंड विकास पदाधिकारी कलिंद्र साहू और सीओ उदल राम मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। एक्सपायर डेट का पोषाहार वितरण किए जाने को लेकर पदाधिकारी ने आंगनवाड़ी सहायिका को जमकर फटकार भी लगाई। इस बीच आंगनबाड़ी की सेविका आज अनुपस्थित थी।
फेंके गए सभी पोषाहार के पैकेट करंट डेट के थे
सेविका के अनुपस्थित रहने पर पदाधिकारी और भी नाराज दिखे। मौके पर सहायिका से आंगनबाड़ी केंद्र की उपस्थिति पंजी और वितरण की पंजी मांगा गया लेकिन सहायिका ने उसे नहीं दिखाई। ऐसे में दोनों पदाधिकारी और भी नाराज हो गए और जमकर फटकार लगाई। सहायिका ने बताया कि दो दिन पूर्व ही हम लोगों को विभाग के जरिये इसी पोषाहार का आवंटन किया गया है, जिसे गुरुवार को हुए वितरण किया गया। बताते चलें पत्थलगडा में पिछले दिनों भारी मात्रा में पोषाहार के पैकेट सड़क पर फेके मिले थे। सड़क पर फेंके गए सभी पोषाहार के पैकेट करंट डेट के थे। जबकि दिसंबर महीने में वितरण किए जाने वाले पोषाहार एक्सपायरी डेट के हैं।