अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को उपायुक्त रमेश घोलप ने मंगलवार को प्रतापपुर प्रखंड का दौरा करते हुए यहां आयोजित जनता दरबार में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं तथा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को त्वरित जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में सैकड़ों आवेदन आए।जिसमें सबसे ज्यादा शिकायतें अंचल कार्यालय से संबंधित लंबित मामलों का था जिस पर उपायुक्त ने तत्काल अंचलाधिकारी विकास कुमार टुडू को कड़ी फटकार लगाई तथा संबंधित सभी मामलों का निपटारा यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया। इससे पहले प्रतापपुर पहुंचते ही उपायुक्त सबसे पहले प्लस टू उच्च विद्यालय प्रतापपुर का निरीक्षण किया तथा प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से विद्यालय संचालन की जानकारी ली एवं जरूरी दिशा-निर्देश दिए।इसके पश्चात उपायुक्त प्रखंड कार्यालय पहुंचे जहां आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने माला पहनाकर तथा बुके देकर उनका स्वागत किया।प्रखंड सभागार में लगभग दो घंटे तक आयोजित जनता दरबार में उन्होंने ग्रामीणों की पूरी गंभीरता से एक-एक कर समस्याएं सुनीं तथा उसके निष्पादन के लिए संबंधित विभाग से जवाब तलब किया। इसके बाद पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने मुखिया समिति आदि जनप्रतिनिधियों के रूप में बैठक में शामिल महिला जनप्रतिनिधि के पतियों से अपील किया कि वे महिला जन प्रतिनिधियों को स्वतंत्र रूप से कार्य करने दें तथा उन्हें सरकारी तथा अन्य जरूरी बैठकों में भाग लेने का अवसर दें।उसके बाद उपायुक्त ने बीडीओ सीओ सहित प्रखंड व अंचल कर्मियों के साथ बैठक कर प्रखंड में चल रही विभिन्न योजनाओं की पंचायतवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की तथा कार्य में कोताही बरतने या योजनाओं का क्रियान्वयन में गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाई की चेतावनी दी। इसी के तहत प्रखंड के दो पंचायत सेवक सहित दो रोजगार सेवक की वेतन निकासी पर रोक लगाने की बात कही।बैठक के बाद उन्होंने पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल व रंगोली का निरीक्षण कर उनकी सराहना की।इस मौके पर उप विकास आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद सिन्हा, भूअर्जन पदाधिकारी वैभव कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर अलका कुमारी, एनडीसी विनय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम, प्रखंड प्रमुख स्मिता प्रकाश सहित कई पदाधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।
