इटखोरी : शारदीय नवरात्र के अवसर पर बुधवार को भद्रकाली मंदिर स्थित कार्यालय कक्ष के ऊपर बने सभागार में मां भद्रकाली पर आधारित माई प्रबल दंड ,प्रचंड भुजबल नामक म्यूजिक लॉन्च किया गया। इस बीच म्यूजिक के गायक चतरा निवासी अभिषेक प्रधान ने बताया की मंदिर के पुजारी द्वारा यह स्तोत्र मंदिर में पूजा के दौरान उच्चारण किया जाता है। जिसे अभिषेक प्रधान ने अपनी आवाज देकर इसे भक्ति गीत का रूप दिया है ।लॉन्च के दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि इस तरह के गीत से इस स्थल को ख्याति मिलेगी। साथ ही नए कलाकारों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। गीत के गायक ने बताया कि इस गीत का म्यूजिक अनिकेत वर्मा एवं वीडियो अश्वनी रे ने की है। उन्होंने यह भी बताया कि मेलोडी रिटर्न बैनर के तले नवरात्र में भक्ति गीत प्रस्तुत की जाती है। चार वर्ष पहले मां भद्रकाली तेरी महिमा नामक म्यूजिक शुरू की गई थी ।जो काफी हिट साबित हुआ था।मौके पर मंदिर के पुरोहित नागेश्वर तिवारी भद्रकाली मंदिर न्यास समिति सदस्य श्याम प्रसाद सिंह, अनिल कुमार सिंह ,बालगोविन्द बैठा एवं रतन शर्मा ,सुरेश सिंह, मृत्युंजय सिंह, रामदहीन सिंह ,रसिक शिरोमणि समेत अन्य उपस्थित थे।