चतरा के तस्कर पलामू में गांजा के साथ गिरफ्तार

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : पलामू से सटे चतरा जिले के दो तस्करों को दो किलो गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। डालटनगंज स्टेशन रोड से दोनों को पकड़ा गया। तस्करों की पहचान चतरा के कुंदा निवासी आशीष कुमार शर्मा (24) और टंडवा निवासी टिकेश्वर महतो (20) के रूप में हुई है। दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गुरूवार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

दो किलो गांजा बरामद किया गया

शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवव्रत पोद्दार ने शहर थाना में पत्रकारों को बताया कि 11 दिसंबर को गुप्त सूचना मिली कि दो व्यक्ति रेलवे स्टेशन डालटनगंज के पास में मादक पदार्थ की खरीद बिक्री करने आ रहे हैं। सूचना के आलोक में प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन के निर्देश पर एक टीम का गठन किया। टीम ने कार्रवाई करते हुए स्टेशन पहुंचने पर दो व्यक्ति टैम्पो से उतरकर रेलवे स्टेशन की तरफ जाने लगे तो गुप्तचरों के इशारे पर उन्हें पुलिसबल के सहयोग से खदेड़कर पकड़ा। पूछताछ में उनकी पहचान हुई और उनके पास से लगभग दो किलो गांजा बरामद किया गया। इसका बाजार मूल्य 1 लाख बताया गया। दोनों ने पूछताछ में बताया है कि पिपराटांड थाना क्षेत्र के नौडीहा बहेरा के मंटू शर्मा के कहने पर गांजा का पैकेट लेकर डालटनगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। उन्हें बताया गया था कि स्टेशन पर सुशील नामक व्यक्ति को गांजा का दोनों पैकेट दे देना है। मोबाइल नंबर भी दिया गया था। सुशील दोनों से संपर्क करता, उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। इस कार्य के लिए दोनों को एक हजार रूपए देने की बात कही गयी। पुलिस सुशील और मंटू शर्मा की तलाश में जुटी हुई है।