चतरा राइफल क्लब राँची ने कराया ओपन चैम्पियनशिप

Ek Sandesh Live

शिव कुमार तिवारी

चतरा: चतरा शूटिंग क्लब पिछले 1 दशक से झारखंड के खिलाड़ियों को निशानेबाज़ी की ट्रेनिंग दे रहा है यहाँ के बच्चों और ट्रेनर का मानना है की बहुत जल्द यहाँ के खिलाड़ी भारत के लिए ओलंपिक और दूसरे अंतर्राष्ट्रीय खेलों में खेलेंगे और देश के लिए मेडल ले कर आएँगे। श्ठुङ्म’ङ्म नेशनल स्किन केयर यहाँ के खिलाड़ियों को स्पॉन्स्करशिप भी कर रहे है। शहर राँची के गाड़ीखाना चौक के पास दो दिवसीय ओपन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ जिसमें पूरे झारखंड से कुल 150 निशानेबाज़ खिलाड़ियों ने भाग लिया। चतरा राइफल क्लब राँची के निर्देश नीतीश कुमार राणा ने मुख्य अतिथि सिटी एसपी राजकुमार मेहता ओर विशिष्ट अतिथि विनय कुमार, अजय सर साथ कुणाल सिंह से फ़िट काट कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाये। इस दौरान सिटी एसपी राजकुमार मेहता सर ने मेडलिस्ट ओर क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया ओर खिलाड़ियों मोटीवेट किए। जिससे निशानेबाज़ बेहतर खेल का प्रदर्शन कर अपने देश राज्य और जिले का नाम रौशन कर सकें। क्लब के निर्देश नीतीश सर ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना उन्होंने कहा कि विगत 1 द्शक से चतरा राइफल क्लब झारखंड व अन्य राज्य के निशानेबाजों को तराशने का कार्य कर रही है और शूटिंग क्लब के अधिकारी कुणाल सिंह ने निशानेबाज़ खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी दे कर मनोबल बढ़ाया।मेडलिस्ट खिलाड़ियों का नाम तन्नु वर्मा टॉप स्कोरर राइफल केटेगरी लक्ष्मण राणा गोल्ड मेल्डिस पिस्टल केटेगरी अहद राजा सिल्वर मेडलिस्ट एस वाणी गोल्ड मेलडिस्ट गर्ल्स केटेगरी अन्य और सभी मेडलिस्ट और टॉप स्कोर।