चतरा शहर सहित कई क्षेत्रो में गुरुवार को बिजली आपूर्ति रहेगी ठप

360° Ek Sandesh Live

अजय राज

प्रतापपुर(चतरा):चतरा सहित जिले के कई क्षेत्रो में गुरूवार को सात घंटे बिजली ठप रहेगी। सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक चतरा शहर के साथ-साथ कान्हाचट्टी, ऊंटा मोड़, हंटरगंज, जोरी, प्रतापपुर, कुंदा प्रखंड में बिजली आपूर्ति पूर्णतः ठप रहेगी। यह जानकारी विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सत्यदेव कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि चतरा- इटखोरी 33 हजार लाईन में मेंटेंनेंस कार्य किया जायेगा। इसे लेकर बिजली सप्लाई बंद रहेगी।शाम पांच बजे के बाद हीं बिजली बहाल की जाएगी।

Spread the love