Eksandesh Desk
चतरा: झारखण्ड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में चतरा विधानसभा 27 अ.जा. निर्वाचन क्षेत्र से कुल ग्यारह प्रत्याशियों के किस्मत का ताला इवीएम मे लग चुका है अब आगे 23 नवम्बर को पता चलेगा की चाभी किसके हाथ लगता है।
यहाँ एनडीए से लोजपा (रामविलास) पार्टी ने भूतपूर्व विधायक जनार्दन पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है वहीं इंडी एलायंस से राजद के रश्मि प्रकाश चुनाव लड़ रही है। सिमरिया 26 अ.जा. विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी उज्जवल दास और जेएमएम से मनोज चंद्रा के बीच कांटे की टक्कर है।
झारखण्ड विधानसभा के 81 में से 43 सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ बाकी की 38 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। राज्य में कुल 2 चरणों में मतदान होने हैं और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी। इस चरण में कुल 683 प्रत्याशी मैदान में हैं जिनमें 73 महिलाएं शामिल हैं। चतरा विधानसभा के 475 बूथ पर आज बुधवार को ही मतदान किया गया जिसमें लगभग 60 से 65% मतदान हुआ। इस विधानसभा में दो दिग्गज चुुनावी मैदान मे हैं जिसमें एक तो वर्तमान के मंत्री की पुत्रवधू रश्मि प्रकाश और दूसरा पिछले पांच सालों से निस्वार्थ सेवा में कार्यरत लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के उम्मीदवार जनार्दन पासवान चुनाव लड़ रहे हैं वहीं सिमरिया विधानसभा में भी 60 से 65% तक का मतदान हुआ। इस विधानसभा में दो बड़े दिग्गज नेता आपस में टकरा रहे हैं पहले राष्ट्रीय स्तर की पार्टी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार उज्जवल दास और दूसरा राज्य स्तर की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार मनोज चंद्रा।टंडवा के कुमडांग कला बूथ 363 में अब तक दो बार मशीन खराब हुआ जिससे मतदाताओं को हो रही परेशानी जनता का आरोप जानबूझकर किया जा रहा परेशान आखिर क्यों नही बदला जा रहा ईवीएम लगभग सभी बूथों में भारत के निर्वाचन आयोग के द्वारा सारी व्यवस्थाएं सही तरीके से किया गया लेकिन इस पहले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, कांग्रेस नेता अजय कुमार, जेडीयू नेता सरयू रॉय, बीजेपी नेता गीता कोड़ा और राज्यसभा सांसद महुआ माजी जैसे नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है।