चुनाव घोषणा के दिन किए गए तबादले रद्द हो :भाजपा

360° Ek Sandesh Live Politics

by sunil
आचार संहिता लागू होने के बाद भी सैकड़ों ट्रांसफर पोस्टिंग हुए

रांची : भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव का नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंचा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से मुलाकात कर मांग किया गया कि 14व 15 अक्टूबर को राज्य में जितने भी ट्रांसफर पोस्टिंग हुए हैं इन सब की सूची मंगाई जाए एवं उसको सार्वजनिक किया जाए और सभी अधिकारी पदाधिकारी का जिनका तबादला पदस्थापना हुआ है। उनका तबादला रद्द हो और उनको चुनाव कार्य से दूर रखा जाए। सुधीर श्रीवास्तव ने बताया एक तरफ दिल्ली में चुनाव आयोग झारखंड चुनाव की घोषणा कर रहा था दूसरी तरफ सरकार तबादले पर तबादले कर रही थी। स्वस्थ,निष्पक्ष माहौल में चुनाव कराने के लिए इस तबादला को रद्द करना आवश्यक है। ट्रांसफर पोस्टिंग की सूची भी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग को दिया है बहुत से तबादलों की सूची में अधिसूचना की तारीख 14 एवं 15 अक्टूबर लिखा हुआ जिस प्रकार से तबादले हो रहे हैं उसे सरकार की मंशा स्पष्ट है की येन केन प्रकरण वह चुनाव जीतना चाहती है। सरकार के इस मंशा को बेनकाब करने के लिए प्रतिनिधि मंडल ने साक्ष्य के साथ चुनाव आयोग में ज्ञापन दिया है ।प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर शामिल थे।