चुनाव के पहले बदनाम करने की है साजिश: अंबा प्रसाद

360° Ek Sandesh Live Politics

आत्मरक्षा हेतु 1 वर्ष से अधिक समय पूर्व आर्म्स लाइसेंस हेतु किया गया था आवेदन

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने दैनिक अखबार “प्रभात खबर” पर छपी खबर पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। दिन बृहस्पतिवार को रांची धुर्वा स्थित आवास में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा कि हजारीबाग के एक अधिकारी जो आजसु पार्टी के समर्थक हैं उन्होंने मेरे नाम की सुपारी ले रखी है और उन्हीं के इशारों पर मुझे टारगेट किया जा रहा है। विधायक ने हाउस गार्ड हटाने एवं सुरक्षा गार्ड काम करने के मामले का खंडन किया एवं कहा कि बगैर किसी सत्यता के अखबार में इस तरह से खबरें चलाना बिल्कुल भी सही नहीं है। अंबा प्रसाद ने कहा कि आत्मरक्षा के लिए जिन्हें किसी तरह का धमकी मिला है वह आर्म्स लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं इस आधार पर मैंने कई महीनो पूर्व आवेदन दिया है लेकिन अभी तक स्वीकृति प्रदान नहीं हुई है। जहां तक बात रही आर्म्स लाइसेंस की तो वह राज्य के कई लोगों के पास है। सिर्फ अंबा प्रसाद एंड फैमिली बदनाम करने का प्रोपेगेंडा रचा जा रहा है, विरोधी नहीं चाहते हैं कि एक युवा ओबीसी महिला विधायक आगे बढ़ सके। विधायक ने कहा कि मेरे भाई को भी कई आपराधिक गिरोह से धमकी भरे मैसेज आए हैं इसीलिए सुरक्षा के लिहाज से लाइसेंस हेतु आवेदन दिया गया है लेकिन इतने संवेदनशील और गोपनीय मामले को एक अधिकारी के द्वारा लीक करने का कार्य किया जा रहा है जो कि काफी गहन चिंतन का विषय है। उन्होंने कहा कि आवेदन करने के बाद समीक्षा की जाती है और अगर सुरक्षा के लिहाज से लाइसेंस देना सही रहता है तभी लाइसेंस मिलता है। विधायक ने कहा कि मेरे हाउस गार्ड को नहीं हटाया गया है और जहां तक गार्ड के काम करने की बात है तो इस तरह की चीजों को लाना मेरे और मेरे परिवार की सुरक्षा को ख़तरा देना है। राज्य में वृहत स्तर पर पुलिसकर्मी ट्रेनिंग में गए हुए हैं जिसके कारण कई लोगों के गार्ड कम कर दिए गए लेकिन उन लोगों का कोई जिक्र नहीं है। विधायक ने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष के इशारे पर कुछ पत्रकार चल रहे हैं तो निश्चित रूप से यह हमारे समाज को बहुत नुकसान करने वाली चीज है। विधायक ने कहा कि मेरे पिताजी पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को नक्सली संगठन के द्वारा हत्या करने की सुपारी की साजिश का पर्दाफाश राज्य की पुलिस के द्वारा पहले ही किया जा चुका है विगत दिनों मेरी विधायक प्रतिनिधि की सरेआम हत्या की गई ऐसे में मैंने अगर आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन दिया है तो इसमें गलत क्या है? विधायक ने कहा कि यह बात पता चलनी चाहिए कि मेरे द्वारा लगभग एक वर्ष से अधिक समय पूर्व आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया था लेकिन अभी तक आर्म्स लाइसेंस प्राप्त नहीं हुआ है और इतने लंबे वक्त के बाद एकाएक अखबार में इस तरह का खबर चलाकर सिर्फ मुझे बदनाम करने एवं राजनीतिक कैरियर खत्म करने की साजिश रची जा रही है।

Spread the love