चुनाव पाठशाला का आयोजन कर ग्रामीण मतदाताओं को करें जागरूक: अजय कुमार सिंह

360° Ek Sandesh Live

AMIT RANJAN

सिमडेगा: स्वीप के तहत जिले भर में मतदाता जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सिमडेगा अजय कुमार सिंह ने राजकीयकृत मध्य विद्यालय, सिमडेगा पहुंचकर बूथ स्तरीय जागरूकता समूह के साथ बैठक का आयोजन किया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि बी.एल.ओ.की चुनाव कार्य में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने बीएलओ से कहा कि आप सभी घर घर जाकर मतदाताओं का सूची तैयार करते हैं।

उपायुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार वोटिंग की प्रतिशत 80 पार का नारा दिया है। जिसे हम सभी को मिलकर सिमडेगा जिला में लक्ष्य प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि यह लक्ष्य पाना तब हीं संभव होगा, जब सभी बीएलओ का का पूर्ण सहयोग मिलेगा। उन्होंने बूथ स्तरीय जागरूकता समूह से कहा अपने गांव व क्षेत्र के आस-पास चुनाव पाठशाला का आयोजन कर ग्रामीण मतदाताओं को जागरूक करें। जिससे कि जिला अंतर्गत लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके और सशक्त लोकतंत्र के उद्देश्यों की पूर्ति हो सके।

उपायुक्त ने बीएलओ को कहा कि चुनावी पाठशाला आयोजन करते हुए सभी मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करें और उन्हें बताएं कि निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार सभी को विशेष प्रकार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार प्रत्येक मतदान केंद्र पर महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग लाइन, के साथ पेयजल की व्यवस्था, दिव्यांग वोटरों के लिए बूथ पर रैंप की व्यवस्था की गई है साथ ही उनके लिए घर से मतदान केंद्र तक पहुंचाने हेतु गाड़ियों की व्यवस्था सहित मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर की व्यवस्था किया गया है। 85 वर्ष से ऊपर उम्र वाले मतदाताओं के लिए भी आवश्यक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। जिससे कि हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य कर सकेंगे। उपायुक्त महोदय ने बूथ स्तरीय जागरूकता समूह को नए मतदाताओं को जोड़ने हेतु प्रपत्र -6 से संबंधित आवश्यक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र के जिस किसी व्यक्ति का नाम अगर मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है तो उसे प्रेरित करते हुए मतदाता सूची उसका नाम अवश्य दर्ज करें साथी जिले के जितने भी नवयुवक एवं युवती है जिनका उम्र 1 अप्रैल 2024 को 18 वर्ष पूर्ण कर रहे हैं तो उसका नाम भी अवश्य मतदाता सूची में जोड़ें। एस.एस.आर. में नए मतदाताओं को जोड़ने का कार्य 15 अप्रैल तक चलेगा। इसके अलावा उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दी।

इस दौरान उपायुक्त ने उपस्थित सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सुमन तिर्की, स्वीप वरीय पदाधिकारी -सह- एलआरडीसी अरुणा कुमारी, स्वीप नोडल पदाधिकारी -सह- नियोजन पदाधिकारी आशा मैक्सिमा लकड़ा, प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रनयर खलखो, नगर परिषद् प्रशासक पदाधिकारी सुमित कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित थे।