Eksandeshlive Desk
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रविवार काे बेगूसराय जिले पहुंचे कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी का एक अलग ही अंदाज दिखा। राहुल गांधी काे यहां तालाब में तैराकी करते और मछली पकड़ते देखा गया। राहुल गांधी रविवार को चुनाव प्रचार के लिए बेगूसराय में थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह से तालाब में तैयारियां चल रही थीं। जब राहुल गांधी पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। फिर मुकेश सहनी जैसे ही तालाब में कूदे, राहुल गांधी भी बिना हिचकिचाए तालाब में उतर गये और स्थानीय मछुआरों के साथ मिलकर मछली पकड़ने की पारंपरिक प्रक्रिया में भाग लिया।
राहुल गांधी का तालाब में उतरने और तैरते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल : मौके पर विकासशील इन्सान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भी राहुल गांधी के साथ मौजूद थे। तीनों नेताओं ने एक साथ तालाब में उतरकर ग्रामीणों के साथ बातचीत की और स्थानीय भोजन का स्वाद भी चखा।राहुल गांधी को ऐसा करते देख वहां मौजूद लोग भी उत्साहित नजर आए। राहुल गांधी का तालाब में उतरने और तैरते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। लोग जमकर इस वीडियो को शेयर भी कर रहे हैं।
