चुनाव संबंधी भारतीय सहायता की पहली खेप नेपाल के गृह मंत्री को सौंपी गई

INTERNATIONAL

Ashutosh Jha

काठमांडू : काठमांडू स्थित गृह मंत्रालय में 20 जनवरी 2026 को आयोजित एक समारोह में भारत की ओर से चुनाव संबंधी सहायता की पहली खेप नेपाल के गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्याल को सौंपी गई। काठमांडू स्थित भारतीय राजदूतावास के कार्यवाहक इंचार्ज डॉ. राकेश पांडेय ने आगामी चुनावों की तैयारियों के संदर्भ में नेपाल सरकार द्वारा अनुरोधित सहायता के अंतर्गत 60 से अधिक डबल-कैब पिकअप वाहन तथा अन्य सामग्री औपचारिक रूप से सौंपे। गृह मंत्री ओम प्रकाश आर्याल ने उपहारस्वरूप प्रदान किए गए वाहनों और सामग्री के लिए भारत सरकार और भारत की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने भारत और नेपाल के बीच संबंधों की गहन, व्यापक और समग्र प्रकृति की भी सराहना की।

नेपाल सरकार के अनुरोधों के आधार पर भारत वर्ष 2008 से नेपाल को चुनाव संबंधी सहायता प्रदान करता आ रहा है। इसके अंतर्गत भारत सरकार द्वारा नेपाल के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों तथा निर्वाचन आयोग को लगभग 2,400 वाहन उपहारस्वरूप प्रदान किए जा चुके हैं। आगामी चुनावों के लिए भारत द्वारा प्रदान की जा रही सहायता में लगभग 650 वाहन शामिल हैं, जिन्हें आने वाले कुछ सप्ताहों में अलग-अलग चरणों में उपलब्ध कराया जाएगा। भारतीय पक्ष से जारी सहयोग और समर्थन न केवल दोनों देशों के बीच विद्यमान बहुआयामी और बहु-क्षेत्रीय विकास साझेदारी का सटीक प्रतिबिंब है, बल्कि भारत और नेपाल की जनता के बीच गहरे पारस्परिक विश्वास और मित्रता का भी प्रतीक है।

Spread the love