चुंदरु मंदिर का होगा भव्य निर्माण

Ek Sandesh Live Religious

गणेश महोत्सव का आयोजन मंदिर विकास समिति के तत्वधान में होगा सम्पन्न

कुलदीप
टंडवा: प्रखंड के प्रसिद्ध चुंदरु धाम में सूर्य मंदिर नवनिर्माण को लेकर मंगलवार को एक महाबैठक की गई। बैठक में मंदिर विकास समिति के पदाधिकारी व आजीवन सदस्यों ने भाग लिया।बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विकास गुप्ता व संचालन समिति के सचिव अनिल दास ने किया। बैठक में मंदिर निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से भव्य मंदिर का नवनिर्माण इसी वर्ष गणेश महोत्सव के बीच में ही भूमि पूजन करने का निर्णय लिया गया।इसके रूप रेखा को तैयार करने के लिए एक अगस्त को बनारस से चलकर आचार्य को बुलाने पर सहमति बनी। बनारस से आये आचार्य से मंत्रणा के बाद मंदिर भूमिपूजन का समय निर्धारित किया जाएगा। वही आजीवन सदस्य बनाने का कार्य पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया जिसका राशि पूर्व की भांति 11000 ग्यारह हजार रुपए रुपया ही रखा गया है।बताया गया कि पूर्व निर्धारित राशि ग्यारह हजार में पुनः आजीवन सदस्य बन सकते हैं।अबतक आजीवन सदस्य में सिर्फ पुरुष बने थे आगे महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने का भी निर्णय लिया गया।इसके अलावे मंदिर परिसर स्थित शिव लोक के सुंदरीकरण करने का निर्णय लिया गया। टंडवा में आयोजित प्रसिद्ध गणेश महोत्सव का आयोजन मंदिर विकास समिति के तत्वधान में कराने का निर्णय लिया गया। मौके पर प्रेम विकास उर्फ मंटू सिंह अक्षयवट पांडे बासुदेव बंसत बालकृष्ण यादव जागेश्वर दास नंदा थापा शंकर गुप्ता सुभाष गुप्ता रंजीत गुप्ता राजेंद्र नायक अर्जुन दास नकुल राम विनोद प्रजापति राजेश साव राजेन्द्र नायक बबलू गुप्ता दिलीप गुप्ता मुकेश प्रजापति दीपक नायक समेत कई आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।