चुटू में मरहूम अबाद अंसारी मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट 7 मई से

360° Ek Sandesh Live Sports

Mustafa ansari

मेसरा : बीआईटी मेसरा थाना क्षेत्र के समीपवर्ती क्षेत्र ग्राम चुटू में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मरहूम अबाद अंसारी मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजकों ने बीआईटी मोड़ स्थित मेसरा हॉस्पिटल में पत्रकार वार्ता सम्मेलन कर प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी दी। टूर्नामेंट के आयोजक मंडली ने बताया कि बढ़ती गर्मी व लू लहर को देखते हुए नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है। यह प्रतियोगिता चुटू गांव के स्थानीय कब्रिस्तान व ईदगाह के बगल में स्थित खेल मैदान में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार 0 7 मई 2024 से प्रतियोगिता शुरू की जाएगी। जो संध्या 7 बजे से लेकर रात्रि लगभग 12 बजे तक व 12 मई 2024 को समापन होगी,जिसमें लगभग 32 टीमें प्रतिभाग करेंगी। प्रत्येक टीम के लिए 6100 सौ रुपए एंट्री फीस रखी गई है। विजेता टीम को 55 हजार व ट्रॉफी,उप विजेता टीम को 35 हजार व ट्रॉफी तथा तीसरे स्थान पर बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम को दस हजार का पुरस्कार दिया जाएगा। इस दौरान कुल लगभग एक लाख रुपए का पुरस्कार वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने का  एक मंच प्रदान करते हुए युवाओं के अंदर नशा का बढ़ते प्रकोप पर अंकुश  लगाने का एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। आयोजन में अध्यक्ष जावेद अंसारी,उपाध्यक्ष मोदस्सिर एहरार, सचिव सलमान,अकील,सहसचिव शाहिद, जुगेस,कोषाध्यक्ष सुल्तान राजा,खेल प्रभारी रपसन, आबिद,मुन्ना,अबुशामा एवं मुख्य संरक्षक सोमनाथ मुंडा,हयात अंसारी,सरीफ अंसारी,आशिक अहमद, नसीमुद्दीन अंसारी,जावेद अख्तर, जाबुल अंसारी,सत्रुधन महतो,तबरेज अंसारी व संरक्षक जावेद अख्तर,अनवारुल अंसारी,एजाज अंसारी,प्रेमकिशोर महतो,इम्तियाज अंसारी,सईद अंसारी,प्रतुल मुंडा,सफीक अंसारी,जहांगीर अंसारी,महताब अंसारी,आफताब अंसारी,मजनू मालिक, वाजेदुल अंसारी आदि है।