चुट्टूपालू घाटी में अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार को रौंदा, कार को मारी टक्कर

Road Accident

Eksandeshlive Desk

रामगढ़ : रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर चुट्टूपालू घाटी में एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ। यहां एक अनियंत्रित हाईवा ने एक बाइक सवार को रौंद दिया। इस हादसे के बाद भाग रहे हाईवा चालक ने एक क्रेटा कार को भी अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद वह गाड़ी सड़क पर ही खड़ी हो गई। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने ट्रक को पकड़ा। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वाहन को जब्त कर लिया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजन ग्रामीणों के साथ मिलकर प्रदर्शन करने लगे। परिजनों ने मुआवजे की मांग की। इस दौरान एनएच-33 घंटों जाम रहा।

पहली दुर्घटना बनी दूसरी दुर्घटना का कारण : रामगढ़ थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडे ने बताया कि मृतक बाइक सवार की पहचान सोसो सिंदवार गांव निवासी बारकेश्वर महतो (40), पिता धनेश्वर महतो के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बारकेश्वर महतो रविवार को सुबह अपनी बाइक (जेएच 24 ए 3202) से रामगढ़ काम करने के लिए आ रहा था। चुट्टूपालू घाटी के नीचे सैनी होटल के पास पीछे से आ रहे एक हाईवा (यूपी 64 बीटी 6132 )ने उसे रौंद दिया। इसके बाद हाईवा चालक गाड़ी को लेकर भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान आगे जा रही एक क्रेटा कार (यूपी 32 क्यूजे 8984) को भी धक्का मार दिया। सैनी होटल के पास रविवार की सुबह एक ट्रक (जेएच 02 डब्ल्यू 7572) दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस ट्रक पर लदा डस्ट सड़क पर फैल गया था। रांची की तरफ से आ रहे हाईवा ने उस डस्ट से बचने के लिए गाड़ी मोड़ी और अनियंत्रित हो गई। इसी दौरान बाइक सवार इसकी चपेट में आ गया।

Spread the love