पेशाब कांड : सीएम शिवराज सिंह चौहान का डैमेज कंट्रोल या आदिवासी युवक को सच्चा सम्मान?

Ek Sandesh Live States

मध्य प्रदेश के सीधी में हुए आदिवासी युवक पर पेशाब कांड का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश की है. मुख्यमंत्री ने पीड़ित आदिवासी युवक दशमत रावत को मुख्यमंत्री आवास बुलाया. जिसके बाद सीएम शिवराज सिंह खुद नीचे बैठे और आदिवासी युवक दशमत रावत को कुर्सी पर बिठाया. इसके बाद आदिवासी युवक के सम्मान में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उसके पैर धोए. मुख्यमंत्री ने पीड़ित युवक को माला भी पहनाया और अंग वस्त्र देकर स्वागत भी किया. शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर पर लिखा, “मन दु:खी है; दशमत जी आपकी पीड़ा बांटने का यह प्रयास है, आपसे माफी भी मांगता हूं, मेरे लिए जनता ही भगवान है!”

बता दें कि प्रवेश शुक्ला नामक एक व्यक्ति ने आदिवासी युवक दशमत रावत पर बीते दिनों पेशाब कर घिनौनी हरकत की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खुब वायरल हुआ. इसके बाद आदिवासी संगठन समेत कई समुदायों ने प्रवेश शुक्ला की गिरफ्तारी की मांग की थी. हालांकि, मध्यप्रदेश पुलिस ने घटना के एक दिन बाद ही प्रवेश शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया था. फिर उसके घर पर बुलडोजर भी चलवाए और आरोपी पर NSA भी लगा दिया गया.