कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के बाद कांग्रेस पार्टी अब उसी फॉर्मूला के साथ मध्य प्रदेश के चुनाव में उतरने वाली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल के अंत तक मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसके लिए कांग्रेस चुनाव की तैयारी में अभी से लग गई है.
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने एक ट्वीट किया है. जिसमें कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव में जो वादे किए थे. उन्हीं मुख्य वादों के साथ कांग्रेस मध्य प्रदेश के चुनाव में उतरेगी.
ट्वीट में लिखा था- मध्य प्रदेश की जनता से कांग्रेस का वादा. इसके नीचे क्रमवार तरीके से वादे लिखे थे.
सबसे पहले – गैस सिलेंडर 500 रुपए
दूसरा- हर महिला को हर महीने 1500 रुपए
तीसरा- 100 यूनिट बिजली मुफ्त और 200 यूनिट पर आधा छूट
चौथा- किसानों का कर्ज माफ
और पांचवा- पुरानी पेंशन योजना लागू करने की बात कही गई है.
ट्वीट में कांग्रेस पार्टी द्वारा ये भी लिखा गया कि कर्नाटक में हमने वादा निभाया- अब एमपी में भी निभाएगें.
आपको बता दें कि कांग्रेस इन्हीं पांच मुख्य वादों के साथ कर्नाटक के चुनाव में उतरी थी, इन पांच वादों को कांग्रेस ने कर्नाटक में पूरा भी कर दिया है.और इतनी बड़ी जीत के बाद कांग्रेस उसी फॉर्मूले के साथ मध्य प्रदेश के चुनाव में उतरने को तैयार है.