CM हेमंत सोरेन से Hollywood Actress और Film Producer नीतू चंद्रा ने की शिष्टाचार मुलाकात

Entertainment States

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज यानी 19 अप्रैल को फिल्म निर्माता और अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने शिष्टाचार मुलाकात की. बता दें कि नीतू चंद्रा को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुका है. उन्होंने फिल्मों के माध्यम से झारखंड के स्थानीय और क्षेत्रीय भाषाओं को आगे बढ़ाने की बात कही.

इसके अलावा यहां के खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्मों की शूटिंग और स्थानीय कलाकारों को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करने की इच्छा जताई. उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि झारखंड में   फिल्मों के जरिए यहां के अलग-अलग व्यवसायों को प्रमोट करने की काफी संभावनाएं हैं और इस क्षेत्र में पूरा सहयोग करने को तैयार हूं.

झारखंडबिहार की पृष्ठभूमि पर बनाते रहे फिल्में

मुख्यमंत्री को नीतू चंद्रा ने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त फिल्म निर्माता नितिन एन चंद्रा के साथ मिलकर पिछले 12 वर्षों से झारखंड -बिहार की पृष्ठभूमि पर और यहां के अलग-अलग लोकेशंस पर फिल्म बनाते आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब झारखंड की क्षेत्रीय भाषाओं में स्थानीय कलाकारों के साथ फिल्म बनाने की योजना है, जो अंग्रेजी सबटाइटल के साथ होगी. ताकि यहां की कला-संस्कृति, परंपरा और अन्य विधाओं को देश-दुनिया के सामने दिखाया जा सके. मुख्यमंत्री ने इसने हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.

मुख्यमंत्री ने हर संभव सहयोग का दिया भरोसा

नीतू चंद्रा से बात करने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें हर संभव सहयोग का भरोसा दिया. सीएम ने कहा कि सरकार की ओर से हर संभव मदद किया जाएगा.