धोनी और CSK के इस धुरंधर की होगी राजनीति में एंट्री, इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

Politics Sports

चेन्नई सुपर किंग्स ने साल 2023 का आइपीएल खिताब अपने नाम किया है. वहीं, फाइनल मुकाबले में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई, जिसके बदौलत टीम ने जीत हासिल की. फाइनल मुकाबले में अंबति रायडू ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 8 गेंदों में 19 रनों की अहम पारी खेली थी.

बता दें कि अंबति रायडू ने फाइनल मुकाबले के बाद भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटाइरमेंट की घोषणा कर दी है. ऐसे में अब एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसके बाद से ही खबर आग की तरह फैल गई कि अंबति अब राजनीति में आएंगे. रायडू ने हाल के दिनों में ही आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की है, जो YSRCP के प्रमुख हैं.

आंध्र प्रदेश के सीएम जगन ने इच्छा जाहिर की है कि रायडू YSRCP से अपना अगला चुनाव लड़े. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें लोकसभा या विधानसभा से टिकट दिया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार रायडू अगर लोकसभा चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें मछलीपट्टनम से टिकट दिया जा सकता है. वहीं, बात अगर विधानसभा चुनाव की करें तो उन्हें पोत्रूर या गुंटूर से टिकट दिया जा सकता है. खैर, रायडू फिलहाल अमेरिका में होने वाले मेजर क्रिकेट लीग में भाग लेने वाले हैं. रायडू टेक्सास सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे.