Eksandeshlive Desk
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती के भतीजे एवं पार्टी के नेता आकाश आनंद ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उदित राज पर हमला बोला है। उन्हाेंने बसपा प्रमुख मायावती के बाद बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर पर अमर्यादित शब्द बोलने वाले कांग्रेस नेता उदित राज को बाहर का रास्ता दिखाने की मांग की है।
आकाश आनंद ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस के ये नेता बहुजन मूवमेंट का लगातार अपमान कर रहे हैं। पहले बहन मायावती का गला घोंटने की धमकी देने के बाद कांग्रेस के इस नेता ने बाबा साहेब के योगदान पर भी अशोभनीय टिप्पणी की है। उससे जाहिर होता है कि बाबा साहब के प्रति कांग्रेस पार्टी और उसके नेतृत्व के कैसे विचार हैं। उन्होंने कहा कि संसद में शोर करने और दलित छात्रों के साथ फोटो खिंचवाने से राहुल गांधी दलितों के हितैषी नहीं बन सकते। उन्हें बाबा साहब का अपमान करने वाले इस अवसरवादी नेता को तत्काल पार्टी से बाहर करना चाहिए। मैं ये साफ कर दूं कि बाबा साहब करोड़ो बहुजनों के भगवान हैं। हम अपने भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।