डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अंतरराज्यीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ

360° Ek Sandesh Live Sports

AMIT RANJAN

सिमडेगा: ठेठईटांगर प्रखंड मैदान में आयोजित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम अंतरराज्यीय नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी के द्वारा डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि शामी आलम, विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, ठेठईटांगर प्रखंड प्रमुख एवं जिला प्रमुख संघ के अध्यक्ष बिपिन पंकज मिंज, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारु एवं अल्पसंख्यक प्रखंड अध्यक्ष मो. वाहिद भी साथ थे। उद्घाटन मैच अलंदा फुटबॉल क्लब राजगांगपुर बनाम उमेश ब्रदर्स राउरकेला के बीच खेला गया। जिसमें दोनों ही टीम ने अपने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें दोनों ही टीमों ने 1-1 गोल कर बराबरी पर रहे। इसके बाद पेनाल्टी शूटआउट पर उमेश ब्रदर्स राउरकेला ने अलंदा फुटबॉल क्लब राजगांगपुर को 5-4 हरा कर दूसरे चरण में प्रवेश कर लिया।

Spread the love