डॉक्टर ने युवती संग रिम्स के तीसरे मंजिल से लगाई छलांग, मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: बारियातु थाना क्षेत्र स्थित रिम्स में रविवार की रात में हॉस्टल नंबर 04 की तीसरी मंजिल से एक डाक्टर के गिरकर मौत हो गई। वही डाक्टर की पहचान आकाश भेगरा के रूप में की गई। जबकि डाक्टर आकाश की
दोस्त एक युवती भी छत से गिरी है। जिसक इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात फर्श पर किसी के गिरने की जोरदार आवाज हुई। जब हॉस्टल से निकलकर सभी डॉक्टर बाहर आए तो उन्होंने देखा कि डॉक्टर आकाश और आकाश की दोस्त पल्लवी नाम की एक युवती जमीन पर गिरे पड़े है। मौके पर मौजूद गार्ड्स और डॉक्टरों ने मिलकर तुरंत डॉक्टर और उनकी दोस्त को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया।
डॉक्टरों के काफी प्रयास के बावजूद वह अपने साथी डॉक्टर आकाश भेंगरा को नहीं बचा पाए। आकाश पीजी सेकंड ईयर का छात्र था।
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की घटना की जांच चल रही है। जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि आखिर डॉक्टर और उनकी दोस्त पल्लवी तीसरे मंजिल से कैसे गिरे। पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

Spread the love