डॉ.राजेन्द्र कुमार हाजरा को इंटरनेशनल विजियोनरी अवॉर्ड 2024 मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया गया

360° Ek Sandesh Live Health

by sunil

रांची : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी भारत एवं छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संरक्षक,प्रख्यात एक्यूपंक्चर स्पाईन विशेषज्ञ “भारत विभूषण” डॉ.राजेन्द्र कुमार हाजरा को बिजनस इन भारत संस्था ने एक भव्य सम्मान समारोह रांची जिमखाना क्लब मे आयोजन कर एक्यूपंक्चर द्वारा स्पाईन चिकित्सा के क्षेत्र मे महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए इंटरनेशनल विजियोनरी अवॉर्ड – 2024 मोमेंटो भेंटकर सम्मानित किया।उन्हें यह अवॉर्ड मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री भाग्य श्री के हाथों भेंट किया गया।इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी रमेश सिंह,छात्र क्लब चिकित्सक मंच के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा एवं विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के मुख्य संयोजक संतोष कुमार श्रेयांस मौजूद थे।कार्यक्रम के मुख्य आयोजक आलोक सिंह,रणधीर जी एवं श्रीकांत जी ने अपने संबोधन मे कहा संपूर्ण भारत मे विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वालों को यह सम्मान प्रदान किया जाता है। डॉ.हाजरा को सम्मानित किए जाने पर मंच के अशोक कुमार राणा,बिनोद कुमार साहू,कुमारी अनिता,कुमारी शीला,कुमारी बीनू सहित अन्य लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की।