Sunil
रांची: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ शैलेश चट्टोपाध्याय को भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की संस्था केन्द्रीय रेशम उत्पादन, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, बहरामपुर, पश्चिम बंगाल की शोध सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है। डॉ चट्टोपाध्याय बीएयू के वानिकी संकाय में फारेस्ट बायोलॉजी एवं वृक्ष सुधार विभाग के प्रोफेसर-सह-मुख्य वैज्ञानिक तथा विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं। केन्द्रीय सिल्क बोर्ड के तहत कार्यरत इस संस्थान की शोध सलाहकार समिति का कार्यकाल तीन वर्षों का होगा तथा प्रत्येक 6 महीनों में इसकी बैठक दो दिनों के लिए संस्थान परिसर में होगी। समिति संस्थान और इसकी सम्बद्ध इकाइयों की अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों की समीक्षा करेगी तथा संस्थान के लिए अधिदेशित क्षेत्रों में फील्ड और उद्योग की समस्याओं से निबटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करेगी। शोध परियोजनाओं की प्राथमिकता तय करना भी समिति के कार्यक्षेत्र में शामिल है। यह समिति हितधारकों के लिए गुणवत्तायुक्त सिल्क उत्पादन के उद्देश्य से पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं के निष्कर्षों के प्रयोग के तौर-तरीके भी बताएग। समिति का अध्यक्ष जैव प्रौद्योगिकीविद एवं उत्तरबंग कृषि विश्वविद्यालय, पश्चिम बंगाल के पूर्व कुलपति डॉ स्वरुप कुमार चक्रवर्ती को बनाया गया है।