Eksandeshlive Desk
लखनऊ : राष्ट्रीय स्तर पर दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत 20 नवंबर को होगी। इस प्रतियोगिता में आठ राज्यों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। 24 नवंबर तक चलने वाली यह प्रतियोगिता टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय ग्राउंड और एआर जयपुरिया के खेल मैदान में होगा। यह प्रतियोगिता डा. शकुंतला मिश्रा स्मृति सेवा संस्थान और क्रिकेट एसोसिएशन आफ इंडिया फार हैंडीकैप्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।
इस संबंध में आयोजन सचिव सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, हरियाणा, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की टीमें इस प्रतियोगिता में भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर खेली जाएगी। उद्घाटन मैच उप्र और पंजाब के बीच खेला जाएगा। इस मैच में विजेता टीम को 51 हजार रुपये, उपविजेता टीम को 41 हजार रुपये, मैन आफ द टूर्नामेंट को 10 हजार रुपये और मैन आफ द मैच को 1100 रुपये दिया जाता है। 24 नवम्बर को समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। इसमें अभिनेता शरद मल्होत्रा मौजूद होंगे।