Eksandeshlive Desk
रांची: झारखंड छात्र दल के प्रतिनिधिमंडल ने आज डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची सहित राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति मिलकर मांगो को रखी। छात्र दल ने कहा कि राज्य के विद्यार्थियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और यदि समय रहते समाधान नहीं किया गया तो आंदोलनात्मक कदम उठाना पड़ेगा।
मुख्य मांगें इस प्रकार हैं –
स्थायी कुलपति की नियुक्ति, स्थायी परीक्षा नियंत्रक डॉ श्यामप्रसाद मुखर्जी में, छात्र संघ चुनाव, आउटसोर्सिंग एजेंसी की अनियमितता, एक व्यक्ति एक पद नियम के आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए, सत्र विलंब की समस्या, बीपीएड एवं एमपीएड की पढ़ाई, झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय में सीट बढ़ाने की मांग – यह राज्य का एकमात्र विश्वविद्यालय है जहाँ फॉरेंसिक साइंस एवं साइबर सिक्योरिटी की पढ़ाई कराई जाती है। वर्तमान में मात्र 50 सीटें हैं, जिन्हें बढ़ाकर 100 किया जाए ताकि अधिक छात्र-छात्राएँ लाभान्वित हो सकें। झारखंड छात्र दल ने स्पष्ट कहा कि यदि इन समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया तो राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष – प्रशांत महतो, महासचिव – कमलेश महतो, प्रवक्ता – रवि रोशन, सोशल मीडिया प्रभारी – योगेश महतो, सक्रिय सदस्य – रोशन नायक एवं रोहित महतो उपस्थित थे ।