डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

360° Ek Sandesh Live Health

Kamesh Thakur

रांची: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में गुरूवार को 2/19 झारखंड बटालियन एनसीसी एवं स्कूल आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर विश्वविद्यालय के नए शैक्षणिक भवन में प्रात: 10 बजे से प्रारंभ हुआ।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को रक्तदान के महत्व से अवगत कराना तथा समाज में सेवा और मानवता की भावना को प्रोत्साहित करना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स एवं संकाय सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रक्तदान किया।
कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज के निदेशक डॉ. गणेश चंद्र बास्के द्वारा रक्तदान कर की गई, जिससे पूरे आयोजन का शुभारंभ हुआ और उपस्थित लोगों को प्रेरणा मिली।

आयोजकों ने बताया कि रक्तदान महादान के संदेश को युवाओं तक पहुँचाना इस शिविर की सबसे बड़ी उपलब्धि है। इस प्रकार के आयोजन न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व का परिचय कराते हैं, बल्कि अनेक जीवन बचाने में भी सहायक सिद्ध होते हैं।

Spread the love