‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ का ट्रेलर रिलीज

Entertainment

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित परिवारों में से एक कपूर खानदान अब अपने जीवन के अनदेखे पलों को दर्शकों के सामने खोल रहा है। खाने-पीने के शौक, पारिवारिक परंपराओं और यादों से भरी उनकी नई डॉक्यूमेंट्री ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ का ट्रेलर जारी हो चुका है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

पहली बार एक ही फ्रेम में पूरा कपूर परिवार : ट्रेलर में कपूर परिवार का वह रूप दिखता है, जो आमतौर पर कैमरों के पीछे रहता है, हंसी, नोकझोंक, पुरानी यादें और ढेर सारी भूख। रणबीर कपूर कभी किचन में एक्सपेरिमेंट करते दिखते हैं, तो कभी अपने भाई-बहनों की मज़ेदार खिंचाई करते हुए माहौल हल्का कर देते हैं। वहीं करिश्मा और करीना कपूर अपनी खास अदा में फैमिली के किस्से शेयर करते नज़र आती हैं।

करीना, सैफ की मौजूदगी बनी हाईलाइट : ट्रेलर का एक खास पल तब आता है जब करीना के प्यार का जिक्र छिड़ता है पूरा परिवार मुस्कुराने लगता है। वहीं नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और बाकी सदस्य राज कपूर की 100वीं जयंती को याद करते हुए भावुक हो उठते हैं। कपूर परिवार की वही गर्मजोशी, वही अपनापन और वही चटपटी तकरार इस ट्रेलर को खास बनाती है। करीना के साथ उनके पति और कपूर परिवार के दामाद सैफ अली खान की उपस्थिति भी ट्रेलर में ग्लैमर और भावनाओं का तड़का लगा ती है।

Spread the love