Sunil Raaj
गिरिडीह : डाक जीवन बीमा से परिवारों की वित्तीय सुरक्षा होती है सुनिश्चित होती है,पीएलआई एक सरकारी समर्थित जीवन बीमा योजना है जो राष्ट्रपति की ओर से भारतीय डाक द्वारा प्रदान की जाती है। उक्त बातें डाक निदेशक डाक सेवाएं राम विलास चौधरी ने मंगलवार को डाकघर गिरिडीह डिविजन के द्वारा आयोजित पीएलआई आरपीएलआई मेला में बोल रहे थे। उन्होंने लोगों में डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के प्रति इसकी उपयोगिता और महत्व के बारे में कहा कि इससे परिवारों को वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित होती है। अमित कुमार उप विकास प्रबंधक पीएलआई ने पीएलआई की अपनी विशेषता के बारे में कहा कि पीएलआई अपनी गैर-लाभकारी प्रकृति के कारण, बाजार में उपलब्ध अन्य बीमा योजनाओं की तुलना में कम प्रीमियम दरों के लिए प्रसिद्ध है। यह योजना उच्च रिटर्न भी प्रदान करती है,जो इसे एक आकर्षक निवेश विकल्प बनाती है। उन्होंने बताया कि डाक जीवन बीमा केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी,सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के कर्मचारी, रक्षा कर्मी,और अर्ध-सैनिक बलों के सदस्य। कुछ विशेष पेशेवर जैसे डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट और वकील भी ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि देश के लगभग डेढ़ लाख से भी अधिक डाकघरों में पीएलआई की सुविधा है। किसी भी डाकघरों में किस्त जमा करने की सेवा भी है।
कार्यक्रम में सहायक डाक अधीक्षक मंटू साव अभिषेक कुमार गोमिया सबडिवीजन, सुमन कुमार, डाकपाल अभिषेक कुमार, मनीष कुमार उत्तरी क्षेत्र, दीपक कुमार विकास अधिकारी गिरिडीह डिविजन, लोकी रविदास, सुखदेव कुमार, संजीव देव, संजय सिंह, जियाजी, अवधेश वर्मा, अनिल कुमार, उपडाकपाल और शाखा डाकपाल समेत काफी संख्या में डाककर्मी शामिल हुए।