दाल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त,चालक और खलासी की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

रामगढ़: जिले की चुटूपालू घाटी, जिसे लोग मौत की घाटी के नाम से भी जानते हैं, में बुधवार की अहले सुबह फिर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस हादसे में चावल और दाल लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें चालक और खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रांची की ओर से आ रहा ट्रक जैसे ही घाटी में प्रवेश किया, उसकी रफ्तार अचानक तेज हो गई। गड़के मोड़ के पास, जिसे ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है, वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और उस पर लदा चावल व दाल पूरी सड़क पर बिखर गया।

हादसे की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान शुरू किया। सड़क पर बिखरे अनाज को हटाने के बाद ट्रक में दबे चालक और खलासी के शवों को बाहर निकाला गया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा गया है।

Spread the love