Eksandeshlive Desk
पलामू : डालटनगंज रेलवे स्टेशन के न्यू पार्किंग में रविवार रात नशे में धुत एक कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए आधा दर्जन यात्रियों को रौंद दिया। जख्मी यात्रियों में दो छोटे बच्चे भी शामिल हैं। सूचना मिलने पर टीओपी 2 की पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया है। जख्मी यात्रियों को इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर में भेजा गया। दोनों बच्चों की स्थिति गंभीर बताई गई है। सभी यात्री हैदरनगर के रहने वाले हैं और डिज्नीलैंड मेला देखने के लिए पहुंचे थे।
जख्मी यात्रियों के परिजनों ने चालक की पिटाई की : टीओपी 2 प्रभारी राकेश कुमार के अनुसार नशे में धुत कार (जेएच 01 एफ 9466) के चालक ने तेजी और लापरवाही से कार चलाते हुए स्टेशन पार्किंग में बैठे यात्रियों को रौंद दिया और पास के गड्ढे में गिर गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और चालक को हिरासत में ले लिया है। उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है। जख्मी यात्रियों को इलाज के लिए भेजा गया है। घटना के बाद जख्मी यात्रियों के परिजनों ने चालक की पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। कार को पत्थर मार कर क्षतिग्रस्त भी कर दिया। यात्रियों में घटना को लेकर भारी आक्रोश था। घटनास्थल पर काफी देर तक चीख पुकार मची हुई थी।जख्मी बच्चों में हैदरनगर थाना क्षेत्र के बंदुआ गांव की रहने वाली निधि कुमारी और उसका भाई अंशु कुमार, अशोक चौधरी एवं अन्य शामिल हैं। कार चालक की पहचान चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी के रूप में हुई है। कार चालक पूरी तरह से नशे में धुत था। नशे में होने के कारण ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था। मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने सोमवार को बताया कि कार चालक को हिरासत में लिया गया है। मामले में आगे की छानबीन की जा रही है। कार चालक नशे में था और उसने कई लोगों को रौंद दिया।