दांत रोगी से संबंधित 15 दिनों तक निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन

360° Ek Sandesh Live Health

कुमार कुलदीप

टंडवा:आद्योगिक नगरी टंडवा स्तिथ शाहिद चौक समीप हरदिया बांध में संचालित सेवा सदन डेंटल हॉस्पिटल में दांतो से संबंधित बीमारी का निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।यह शिविर 22 मई से 15 दिनों तक निःशुल्क जांच किया जायेगा।जिसमें निःशुल्क ओपीडी,दांतों का निकलवाना जैसे दांतों से संबंधित अन्य प्रकार की बीमारियों को मुफ्त में इलाज किया जायेगा।वहीं दांतो में पिन लगवाने में पचास परसेंट की छूट,दांत के नशों का इलाज (आरसीटी),प्राकृतिक दांतो का परतीरोपण में पचास परसेंट छूट दिया जाएगा।टंडवा वासियों के लिए यह सुनहरा अवसर है।डॉक्टर धीरज कुमार ने बताया कि यह शिविर सीमित समय के लिए उपलब्ध है जिन मरीजों को इसका लाभ लेना है ओ निर्धारित समय के अनुसार इस सेवा सदन में आकर लाभ ले सकते हैं। यह सेवा सदन में मरीजों के लिए 24 घंटा सेवा उपलब्ध है।