दारूडीह पोस्ट ऑफिस की बीपीएम की संदिग्ध हालात में मौत

Crime

Eksandeshlive Desk

पलामू : पलामू के निलांबर-पीतांबरपुर -लेस्लीगंज के दारूडीह पंचायत भवन स्थित पोस्ट ऑफिस में कार्यरत शाखा डाकपाल (बीपीएम) मधु कुमारी ( 20 ) का शव मंगलवार सुबह फंदे पर लटका मिला। मधु बिलासपुर (छत्तीसगढ़) की रहने वाली थी। घटना के समय मकान मालिक अपने परिवार के साथ खेत में धान रोपने गए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोज की तरह मकान मालिक की पुत्री नीलम बाला ने मधु को आवाज लगाई। कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर जब दरवाजा खोला गया तो मधु को फंदे से लटका देखा। नेहा ने तुरन्त अपने भाई अमित को सूचना दी, जिसने आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को खबर दी।

सूचना मिलते ही लेस्लीगंज थाना से एसआई राजू मांझी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। एसआई ने बताया कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है और मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मधु के परिजन औरसरपंच से बात हुई है। उन्होंने कहा कि परिजनों के आने तक शव को फंदे से नीचे न उतारा जाए। पोस्ट ऑफिस के इंस्पेक्टर ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें विभागीय कर्मियों द्वारा इसकी सूचना दी गई। साथ ही मृतका के परिवार को भी जानकारी दे दी गई है। बताया गया कि मधु पिछले आठ माह से उक्त मकान में किराए पर रह रही थी और अपने कार्य के प्रति गंभीर एवं ईमानदार थी। फिलहाल खुदकुशी के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। लेस्लीगंज थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि परिजनों के आने के बाद शव को कब्जे में लिया जाएगा और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

Spread the love