दारु प्रखंड में हुआ नमो फुटबॉल टूर्नामेंट-2023 का समापन

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandeshlive Desk

टूर्नामेंट का मकसद ग्रामीण खेल प्रतिभा को प्लेटफार्म प्रदान करना और उनकी प्रतिभा को निखारना है मनीष जायसवाल

हजारीबाग: हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल द्वारा आयोजित जिले का सबसे बड़ा और लोकप्रिय फुटबॉल टूर्नामेंट नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2023 के द्वितीय चरण का दारू प्रखंड क्षेत्र के हरली स्थित जतराटांड़ मैदान में लगातर 26 दिनों तक चलने के बाद शुक्रवार को शानदार समापन हुआ। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दारू प्रखंड क्षेत्र के गोपलो बनाम जिनगा टीम के बीच खेला गया। जिसमें जिनगा की टीम ने 2-0 गोल से गोपलो की टीम को पराजित कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। टूर्नामेंट में बेस्ट अनुशासित टीम अंबेडकर क्लब, बेस्ट गोलकीपर मुकेश कुमार रवि, गोल्डेन बूट सागर कुमार और मेन ऑफ द मैच दीपक राम को चुना गया ।

टूर्नामेंट के समापन में बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेणुका कुमारी, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, विधायक प्रतिनिधि बंटी तिवारी स्थानीय भाजपा मंडल के अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए और विजेता टीम को 25 हजार का चेक और आकर्षक नमो ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 15 हजार का चेक और आकर्षक नमो ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया। विधायक मनीष जायसवाल द्वारा टूर्नामेंट के निर्णायक रूपी रेफरी, उद्घोषक और नमो फुटबॉल टूर्नामेंट दारू प्रखंड क्षेत्र की पूरी आयोजन समिति को अंग-वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया ।

मौके पर हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की नमो फुटबॉल टूर्नामेंट हजारीबाग जिले में फुटबॉल के क्षेत्र में क्रांति लाने में बेहद कारगर साबित हुआ है। साल 2016 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब 500 से अधिक टीमों के हजारों खिलाड़ी सम्मिलित होते हैं। हजारीबाग सदर विधानसभा के बाहर हजारीबाग जिले के अन्य प्रखंडों में भी नमो फुटबॉल का डिमांड तेजी से बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम लोग अपने स्तर से इसके विस्तार में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट का एकमात्र लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराना और उनकी प्रतिभा को निखारना है। विधायक मनीष जायसवाल ने टूर्नामेंट में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दिया और कहा की जीत से खुद को प्रेरित करके ओर अच्छा प्रदर्शन करें एवं हार से घबरा बिल्कुल भी नहीं बल्की अगले बार अपने हार को जीत में बदलने की जज्बा अपने अंदर पैदा करें ।

दारू प्रखंड में आयोजित इस टूर्नामेंट में वर्तमान वर्ष कुल 50 टीमों ने भाग लिया था। बीते 10 सितंबर को विधायक मनीष जायसवाल ने ही इस टूर्नामेंट का उद्घटान किया था। टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों के सभी खिलाड़ी को विधायक मनीष जायसवाल की ओर से आकर्षक नमो जर्सी भेंटकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान कड़ी धूप के वाबजूद दर्शकों का सैलाब उमड़ा। फाइनल होते ही मैदान में आतिशबाज़ी की गूंज सुनाई देने लगी और चारों और नमो- नमो एवं विधायक मनीष जायसवाल जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे। इससे पूर्व टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य अतिथियों का स्थानीय लोगों और आयोजन समिति के द्वारा गाजे- बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया और समिति की ओर से तिलक चंदन लगाकर, पगड़ी पहनाकर और अंग- वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया ।टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका में अशोक प्रसाद, बबलू राम, शशि कुमार और विकास कुमार दास का सराहनीय योगदान रहा। उद्घोषक के रूप में राहुल कुमार और भाजपा नेता रामनारायण कुशवाहा ने मोर्चा संभाला। टूर्नामेंट के सफल संचालन में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट, दारु के संजोजक सह दारू विधायक प्रतिनिधि बालदेव बाबू, अध्यक्ष दिलीप प्रसाद, सचिव प्रदीप राम, कोषाध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा, राहुल प्रसाद, उपाध्यक्ष मुकेश राम, रवि प्रसाद, पिंटू राम, विकाश कुमार, सुनील प्रसाद, अनिल प्रसाद, अन्नू खत्री, मिस्टर, आशीष, सतीश, मयंक कुमार, चन्दन कुमार, स्रियांशु कुमार, सुजीत विश्वकर्मा सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा ।

मौके पर विशेष रुप से दारु भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण, सांसद प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद, दारु थाना प्रभारी अमित कुमार, भाजपा महिला मोर्चा की प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, मुखिया फरजाना खातून, पंससगीता देवी, रामनारायण कुशवाहा, रामजी कुशवाहा,कैलाश कुशवाहा, अशोक कुशवाहा, पूर्व मुखिया बीरेंद्र कुमार, चूरामन प्रसाद, लोकनाथ कुमार, दिलीप साव, जयप्रकाश, दिलीप पासवान, धीरज कुमार, राजन सिन्हा,  रौशन सिन्हा, सुमन सिन्हा, विकाश यादव, संतोष पासवान, सदर विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।