डायन बिसाही का आरोप लगा का विधवा महिला के साथ निर्वस्त्र कर मारपीट की

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग:  जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है जहां 21वीं सदी के इस दौर में भी एक विधवा महिला पर डायन बिसाही का आरोप लगाकर उसके साथ मानवता की सारी हदें पार कर दी गई। बरही थाना के जबरिया गांव में डायन बिसाही के नाम पर एक विधवा के साथ हैवानियत की हदें पार कर दी गई । घटना शुक्रवार की है जबकि पीड़िता ने रविवार की रात बरही थाने में आवेदन देकर इससे संबंधित शिकायत दर्ज कराई है । इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है । बरही थाना को दिए गए आवेदन के अनुसार गांव के ही सात लोगों ने जो रिश्ते में पीड़ित के गोतिया है शुक्रवार की रात घर में घुसकर विधवा महिला को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट की तथा डायन बिसाही का आरोप लगाकर उसके शरीर के विभिन्न हिस्से को ब्लेड से काट कर खून निकाल कर कर्मकांड किया। बर्बरता का यह दौर शुक्रवार रात दस बजे से शनिवार की सुबह लगभग तीन बजे तक चला । आरोपियों ने बीस हजार रुपए लिए और गयाजी स्थिति प्रेतशिला ले जाकर विधवा महिला का सिर मुड़वा कर दोबारा मारपीट की एवं उसके बाल वही झाड़ी में फेंक दिया उसके बाद फिर से आठ हजार रुपए की मांग की गई। पीड़ित के पुत्र जो बाहर रहता है उसने डर से अपनी मां को बचाने के लिए आरोपियों को दस हजार रुपए  ट्रांसफर किया । शनिवार की रात लगभग दस बजे उसे बरही बाजार में लाकर छोड़ दिया जिसके बाद विधवा महिला अपने घर पहुंची । इसके बाद अपने बेटे के साथ विधवा महिला ने थाने में जाकर सबों के खिलाफ आवेदन दिया है । बरही थाना प्रभारी आभाष कुमार ने कहा की टेलिफोनिक हुई वार्ता पर उन्होंने कहा कि पूरे मामले में जांच जारी है तथा किसी भी आरोपी को बक्सा नहीं जाएगा । उन्होंने बताया की एक आरोपी को जिसका नाम शंभू यादव है उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

Spread the love