डायन बिसाही के आरोप में पति पत्नी और 09 साल के बच्चे की निर्मम हत्या

Crime Ek Sandesh Live

21 वीं सदी में भी अंधविश्वास की भेंट चढ़े एक ही परिवार के तीन सदस्य

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा: लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र अंतर्गत केकरांग बर टोली गांव में डायन बिसाही के आरोप में पति पत्नी और उनके 08 साल के बच्चे समेत तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। बीते रात कुछ ग्रामीणों ने कुदाल से वार कर तीनों की हत्या कर घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद गांव के लगभग सभी ग्रामीण घर छोड़कर भाग गए हैं।
मामले को गंभीरता को लेकर मौके पर एसडीपीओ वेदांत शंकर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए है। हत्यारे पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है। मृतक की पहचान 50 वर्षीय लक्षण नगेसिया, उसकी पत्नी 45 वर्षीय बिफनी नगेसिया और नौ वर्षीय पुत्र रामविलास नगेसिया के रूप में हुई है। मृतक की बहू सुखमनिया नगेशिया ने बताया कि गांव के ही लोगों द्वारा डायन बिसाही का आरोप लगाकर उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा था। इसे लेकर पहले पंचायत भी लगाई गई थी। जिसके बाद कल रात में उनके सास ससुर और छोटे देवर सोए हुए थे। इसी दौरान गांव के ही लोगों द्वारा कुल्हाड़ी से और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी गई। परिवार के बाकी सदस्यों को उनके कमरे में बाहर से बंद कर दिया गया। मौके पर पहुंचे किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर ने बताया हत्या कि तीन लोगों की हत्या हुई है। जिसमें माता पिता और एक 9 वर्ष का बच्चा शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या क्यों की गई इसकी जांच की जा रही है। हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है। जल्द ही हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल पुलिस डायन बिसाही में की गई हत्या के मामले में कहा कि मामले की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Spread the love