डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने डटे मार्करम, दक्षिण अफ्रीका जीत से 128 रन दूर

Sports

Eksandeshlive Desk

लंदन : लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल स्थिति के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम जीत के लिए संघर्ष कर रही है। एडन मार्करम ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोक दिया। मार्करम 102 गेंद खेलने के बाद 71 रन बनाकर खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 128 रन और चाहिए। दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट खोकर 154 रन बना लिए हैं। मार्करम का साथ कप्तान टेम्बा बावुमा (नाबाद 40) दे रहे हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास दूसरे दिन की समाप्ति तक 218 रन की लीड थी। वहीं तीसरे दिन पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया ने इसमें 63 रन जोड़े और साउथ अफ्रीका को 282 रन का टारगेट दे दिया है। मिचेल स्टार्क ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक भी ठोका।

आत्मविश्वास से भरा है दक्षिण अफ्रीका : इससे पहले दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज़ डेविड बेडिंघम ने कहा कि टीम ड्रेसिंग रूम में पूरा आत्मविश्वास है कि वे जो भी लक्ष्य मिलेगा, उसे हासिल कर सकते हैं। बेडिंघम ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी में सर्वाधिक 45 रन बनाए थे, लेकिन टीम महज़ 138 रन पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट बाकी हैं और टीम ने 218 रन की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को अपनी पारी को आगे बढ़ाएगी। बेडिंघम ने कहा, “मुझे लगता है कि यह एक अद्भुत मौका है। और हम सभी इस अवसर को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह किसी भी तरफ जा सकता है, लेकिन हमारी टीम में बहुत विश्वास है।” हालांकि पहले दो दिन में 28 विकेट गिर चुके हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि गेंदबाज़ों का वर्चस्व रहा है और दक्षिण अफ्रीका के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा, “जब आपके पास छह क्वालिटी सीम गेंदबाज़ हों और पिच चुनौतीपूर्ण हो, तो बल्लेबाज़ी कठिन हो जाती है। लेकिन मुझे लगता है कि विकेट अब थोड़ा धीमा हो गया है और गेंद की धार भी कम हो गई है। उम्मीद है कि चौथी पारी में गेंद सीधे आए और हम रन बना पाएं।” ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा, “व्यक्तिगत तौर पर, मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने कोई खराब गेंद फेंकी। यही कारण है कि वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ हैं। लेकिन हम उन्हें काउंटर करने की योजना बना रहे हैं। जब आप इस तरह की गेंदबाज़ी के खिलाफ बीच में अटक जाते हैं – न बचाव न आक्रमण – तब आउट होना तय है।” गौरतलब है कि लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा सफल रनचेज़ 1984 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ 342 रन बनाकर किया था। 2022 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 277 रन बनाए थे। 2004 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 282 रन चेज़ किए। 1965 में इंग्लैंड ने 218 रन का पीछा कर जीत दर्ज की थी। दक्षिण अफ्रीका को अब इतिहास रचने के लिए इन आंकड़ों को पार करना होगा।

टेस्ट क्रिकेट के लिए बेहतरीन विज्ञापन : ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल भले ही तीन दिन में समाप्त होने की कगार पर हो, लेकिन यह टेस्ट क्रिकेट के लिए एक बेहतरीन विज्ञापन साबित हो रहा है। पहले दो दिनों में लॉर्ड्स की पिच पर कुल 28 विकेट गिर चुके हैं, जिससे मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। दूसरे दिन कमिंस ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 28 रन देकर 6 विकेट झटके और टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में आठ विकेट पर 144 रन बनाकर दिन का खेल समाप्त किया और अब उसे 218 रनों की बढ़त मिल चुकी है। इस दौरान एलेक्स कैरी (43) और मिचेल स्टार्क (16* रन) के बीच आठवें विकेट के लिए 61 रनों की अहम साझेदारी हुई। कमिंस ने दिन के खेल के बाद कहा, “मैच अभी बराबरी पर है। ड्रेसिंग रूम का माहौल सकारात्मक है। आखिरी सेशन में हमारी साझेदारी शानदार रही और यह दिन समाप्त करने का बेहतरीन तरीका था।” जब उनसे पूछा गया कि क्या गेंदबाज़ों का दबदबा इस खिताबी मुकाबले की महत्ता को कम करता है, तो उन्होंने जवाब दिया, “दो दिन में मुकाबला लगभग 50-50 पर खड़ा है। कुछ बल्लेबाज़ क्रीज़ पर जमते दिखे, लेकिन अधिकतर के लिए रन बनाना मुश्किल रहा।” कमिंस ने माना कि मैच की तेज़ी से बढ़ती गति का कारण पिच की चुनौती और दोनों टीमों की अनुशासित गेंदबाज़ी है। “दोनों टीमों ने बेहतरीन लाइन और लेंथ से गेंदबाज़ी की है। बल्लेबाज़ों को हाफ वॉली खेलने को भी नहीं मिलीं।” अपने 68वें टेस्ट में कमिंस ने यह भी कहा कि 300 विकेट लेना एक खास उपलब्धि है। उन्होंने कहा, “यह बहुत ही खास है। इस सूची में ज्यादा नाम नहीं हैं। यह मेरी स्थायित्व और दीर्घायु का प्रतीक है।” कमिंस डब्ल्यूटीसी फाइनल में अपने प्रदर्शन से बेहद संतुष्ट दिखे और माना कि शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए फिर से सटीक और अनुशासित गेंदबाज़ी करनी होगी।

Spread the love