दे दनादन क्रिकेट टुर्नामेन्ट का विधायक जनार्दन पासवान ने किया शुभारंभ

360° Ek Sandesh Live



अशोक अनन्त
हंटरगंज (चतरा) दंतार पंचायत अन्तर्गत पलहा खेल मैदान में दे दनादन क्रिकेट मैच का आयोजन दंतार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित की गई,जिसका शुभारंभ चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने पहले बॉल पर बल्ला प्रदर्शन के साथ किया।
प्रथम क्रिकेट मैच सलैया बनाम चतरा के बीच खेली गई जिसमें सलैया ने टॉस सलैया ने जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया।
चतरा टीम 12 ओभर मे 6 विकेट पर 140 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब मे सलैया टिम ने 6 विकेट पर 11 ओभर 1 बॉल मे लक्ष्य को हासिल कर मैच जीत लिया। सलैया की ओर से संतोष कुमार नाबाद रहकर 78 रन हासिल करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब प्राप्त किया। इस मौके पर जिप सदस्य शांति देवी,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह, सलैया पंचायत के मुखिया मनोज पासवान, दंतार के मुखिया पोषण कुमार,विपिन सिंह, भोला प्रसाद गुप्ता,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार यादव समेत अन्य लोग उपस्थित हुए।