डीआईजी ने दीप जलाकर किया जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का उद्घाटन

360° Ek Sandesh Live

शिव कुमार तिवारी

चतरा : सदर स्थित डीएमएफटी भवन में आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के डीआईजी एस कार्तिक, एसपी विकास पांडेय, डीएसपी मुख्यालय रोहित राजवार, एसडीपीओ संदीप सुमन , बीडीओ सीओ सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआइजी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य वैसे व्यक्ति जिनका मामला किसी कारण वश लंबित हो उसका समाधान ऑन द स्पोर्ट करना है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे मामले ऐसे भी होंगे जो पुलिस विभाग को छोड़कर अन्य विभाग का होगा। उन मामलों का भी निष्पादन निर्धारित समय पर करने का प्रयास होगा। आगे उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य न सिर्फ जनता के समस्याओं का समाधान करना है बल्कि पुलिस और पब्लिक के बीच इकोफ्रेंडली रिलेशन भी डेवलप करना है। इस मौके पर उन्होंने साइबर क्राइम से लेकर कई प्रकार के अपराधों से बचने के न सिर्फ उपाय बताए बल्कि उन्होंने इसके लिए टॉल फ्री नम्बर का भी उपयोग करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में फरियादियों की भीड़ उमड़ी थी। डीआइजी ने बताया कि यह कार्यक्रम डीजीपी के निर्देश पर झारखंड के सभी 24 जिलों में कराई जा रही है।