डीआईजी ने रामनवमी जुलूस में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

360° Ek Sandesh Live Religious

Eksandesh Desk

हजारीबाग: रामनवमी पर्व के मद्देनजर पुलिस लाइन में डीआईजी संजीव कुमार, उपायुक्त नैंसी सहाय और पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने रामनवमी जुलूस में प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों के साथ संयुक्त ब्रीफिंग किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआईजी संजीव कुमार ने उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी को रामनवमी जुलूस के दौरान आपके कर्तव्यों और आपके प्रतिनियुक्त स्थल की जानकारी दे दी गई है। आप सभी को रामनवमी की जुलूस खत्म होने तक अलर्ट रहना है। किसी भी परिस्थिति में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। आप सभी अपने सीनियर के संपर्क में रहेंगे और दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करेंगे।

उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि आप सभी के लिए अगले 36 घंटे बेहद महत्वपूर्ण है। आप सभी को साथ मिलकर अच्छे ढंग से शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी जुलूस को संपन्न करना है। जुलूस के दौरान घटित होने वाले हर छोटी से छोटी घटना को कंट्रोल रूम को सूचित जरूर करेंगे। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान भीड़ से शांतिपूर्ण तरीके से हैंडल करनी है। अपनी ड्यूटी से नदारद पाए जाने वाले पदाधिकारी के ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसी भी परिस्थिति में शांति एवं संयम से धैर्य के साथ काम करनी है।

उन्होंने कहा कि बंशीलाल चौक, झंडा चौक, ग्वालटोली चौक और इंद्रपुरी चौक में चारों ओर से जुलूस का आगमन होता है। चौराहों पर आने वाले जुलूसों को एक-एक करके बढ़ाने का काम करेंगे। किसी भी प्रकार के अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे। ब्रीफिंग के दौरान डीआईजी  संजीव कुमार, उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक  अरविंद कुमार सिंह, डीडीसी इश्तियाक अहमद, अपर समाहर्ता संतोष सिंह सहित सभी प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी व अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।