डीआरएम कमल किशोर ने पहला कदम के दिया बाती स्टॉल का द्वीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

360°

Raju chouhan

धनबाद: जगजीवन नगर स्थित नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित पहला कदम स्कूल का दीपावली के पूर्व दिव्यांग बच्चों के सहायतार्थ हेतु धनबाद रेल मंडल कार्यालय परिसर में दियाबाती स्टॉल का उद्घाटन धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा, एडीआरएम अमित कुमार एवं एडीआरएम विनीत कुमार, सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।साथ में रेलवे के सीनियर ऑफिसर्स भी उपस्थित थे। लगाए गए स्टाल में एक से बढ़कर खूबसूरत रंग बिरंगी एवं कलात्मक दिया बाती एवं दरवाजे की झालर थे।आइटम में मिट्टी के बने दिए, कलर्स ,मिट्टी के मोम के दिए ,डिजाइनिंग दिए ,फ्लोटिंग दिए ,मोमबत्ती ,स्टैंड मोमबत्ती ,बच्चों के द्वारा बनाई गई ग्राफ्ट आइटम में तोरण ,साइडर, बास्केट ,नाइटी और पिलो कवर थे। स्टॉल संचालित करने में पहला कदम की सचिव अनीता अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, सुधा पांडे, भारती गुप्ता, विक्रम सत्यम एवं पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चे थे।