Eksandeshlive Desk
रांची : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में कुलपति डा. तपन कुमार शांडिल्य की अध्यक्षता में सिंडिकेट की 19 वीं बैठक आयोजित की गई। इसके तहत कुलपति की अध्यक्षता में सिंडिकेट के सदस्यों ने सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण एजेंडो को अपनी सहमति प्रदान की। बैठक के प्रारंभ में सर्वप्रथम 20 मई को संपन्न 18 वीं सिंडिकेट की बैठक में प्रस्तुत एजेंडों की संपुष्टि की गई। इस अभिषद की बैठक के संबंध में कुलपति ने कहा कि इस सिंडीकेट का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा था, झारखंड सरकार के उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत संशोधित सिलेबस जो विभाग के द्वारा विश्वविद्यालय के पास स्वीकृति के लिए प्रेषित किया गया था उसे सिंडीकेट के सभी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से अनुमोदित कर दिया गया। इसके अलावा एक अन्य महत्वपूर्ण एजेंडा, जो नई शिक्षा नीति के तहत ड्यूल डिग्री प्रोग्राम और मल्टीपल एंट्री एंड एग्जिट से संबंधित प्रस्ताव को भी सिंडीकेट के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया।
कुलपति ने कहा विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह को दिसंबर 2024 में आयोजित कराएं जाने पर भी सहमति बनी और यह तय किया गया कि विश्वविद्यालय द्वारा अभी से ही उसकी तैयारी की जानी चाहिए। बैठक में सिंडीकेट की सदस्य सचिव के तौर पर कुलसचिव डा. नमिता सिंह , डा. कुनुल कांदिर, आमंत्रित सद्स्य , परीक्षा नियंत्रक डा. आशीष गुप्ता, सिंडीकेट सदस्यों के तौर पर डीन , सोशल साइंस और भूगोल के विभागाध्यक्ष डा. सर्वोत्तम कुमार, प्रॉक्टर डा. पंकज कुमार, इतिहास के विभागाध्यक्ष प्रो राजेश कुमार सिंह और हिंदी के विभागाध्यक्ष डा. जिंदर सिंह मुंडा शामिल थे।